मेरठ। एसटीएफ (STF) मेरठ ने टीईटी (UPTET) परीक्षा पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी अरविंद राणा समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ब्रजेश सिंह ने बताया कि शनिवार को उनकी टीम ने कुख्यात अरविन्द राणा और राहुल को मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से गिरफ्तार किया है। राणा एक शातिर अपराधी है और एक बड़ा नकल माफिया है, जिस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
श्री सिंह ने बताया कि इसी मामले के एक आरोपी निर्दोष चौधरी ने पहले ही शामली की अदालत में आत्मसमर्पण किया था जिसने कांधला निवासी विकास को पांच लाख रुपये में परीक्षा पेपर की फोटो कॉपी बेची थी। निर्दोष चौधरी अलीगढ़ के एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षक है।
UPTET पेपर लीक मामले में STF दो इनामी बदमाशों को दबोचा
उन्होने बताया कि राणा का नाम सामने आने के बाद उसे नामजद आरोपी बनाया गया था। टीम उससे गहन पूछताछ कर रही है जिससे उसके गैंग के अन्य साथियों को पकड़ा जा सके।