प्रदेश शासन के निर्देश पर बुधवार को शहर में महर्षि वाल्मीकि जयंती उत्साह के साथ मनाई जा रही है। शहर में आये प्रदेश के नगर विकास और जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन “गोपाल जी” ने महापौर मृदुला जायसवाल के साथ कैंट सदर बाजार स्थित सेवा बस्ती में महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि पौराणिक कथाओं के अनुसार रामायण के रचनाकार आदिकवि महर्षि वाल्मीकि का पूरा जीवन एक घटना ने उन्हें बदलकर रख दिया था। वाल्मीकि असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने काठगोदाम में सुनी जनसमस्यायें
इस दौरान कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह, मनीष कपूर, नवीन कपूर, मण्डल अध्यक्ष राम मनोहर द्विवेदी आदि भी मौजूद रहे।