Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विश्व उर्दू दिवस पर उर्दू अकादमी ने सजाई शायरों की महफ़िल

World Urdu Day

World Urdu Day

आज दिनांक 10 नवंबर 2021 को विश्व उर्दू दिवस पर स्थानीय उर्दू अकादमी प्रेक्षागृह में उर्दू अकादमी द्वारा मुशायरे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री माननीय ब्रजेश पाठक जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि उर्दू के बिना हिंदी अधूरी है, उर्दू जबान हमारी संस्कृति में रची बसी है और हमारी सरकार उर्दू के विकास के लिए सतत प्रयासरत है।

मुशायरे में आमंत्रित शायरों में मखमूर काकोरवी ने सुनाया

”अगर जलाए नहीं हमने दोस्ती के चराग़़

रहेंगे खतरे में हर वक्त ज़िंदगी के चराग़”

डा. अज़ीज़ खैराबदी ने सुनाया

” इसमें शामिल है रूहे गंगो जमन

एकता का निशान है उर्दू ”

प्रो आलम आज़मी के संचालन में देर रात तक चले इस मुशायरे में डा. अज़ीज खैराबादी, मिसदाक़ आज़मी, सग़ीर नूरी, हसन काज़मी, इरफान लखनवी, तशना आज़मी, मुईन रहबर, अभिषेक शुक्ला, आफताब असर टांडवी, सलमा हिजाब, सलीम ताबिश, सईद अहमद संदीलवी, यासमीन अज़हर रिदा, शहरयार जलालपुरी और पपलू लखनवी ने अपनी रचनाऐं सुनाई।

राम मंदिर एवं राष्ट्र मंदिर एक दूसरे के पूरक : केशव मौर्य

इस अवसर पर अकादमी के चेयरमैन चौधरी कैफ़ुल वरा और सचिव ज़ुहैर बिन सग़ीर के साथ ही अकादमी कार्यकारणी के सदस्य डा. रिज़वाना, शादाब आलम व राजा का़सिम भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version