Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उर्फी के साथ हो गया बड़ा हादसा, अंतरंगे फैशन से हो गया ये हाल

urfi

urfi

मुंबई। उर्फी जावेद (Urfi Javed) कांच का ड्रेस पहनकर लेजेंड बन गई हैं। कम से कम उनकी दोस्त को तो यही लगता है। अपने तीन मिलियन फॉलोअर्स होने की पार्टी का आयोजन उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने किया था। इस पार्टी के लिए उन्होंने टूटे हुए कांच के टुकड़ों का एक ड्रेस बनाया और फिर उसे टांग निकल लीं। हैरान होती पैपराजी को उर्फी ने बताया कि यह ड्रेस 20 किलो का है। उनकी वाहवाही हुई तो इसके बीच उनकी एक दोस्त ने उन्हें लेजेंड ही बता दिया।

उर्फी (Urfi Javed) को लगी ड्रेस से चोट

अब ‘लेजेंड’ उर्फी जावेद (Urfi Javed) को इस ड्रेस के चक्कर में चोट लग गई है। जी हां, कांच की ड्रेस पहनने का आईडिया इतना भी बढ़िया नहीं था। क्योंकि इसकी वजह से उनके कंधे में खरोचें लग गईं। इन खरोचों को भी उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने बहते मेकअप के साथ फ्लॉन्ट करती नजर आईं। उर्फी से पूछा गया कि उन्होंने कांच की ड्रेस पहनने का जोखिम क्यों उठाया था। इसपर उन्होंने खुद को ‘खतरों का खिलाड़ी’ बताया।

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने व्हाइट कलर की ड्रेस के ऊपर अपना यह कांच का ड्रेस पहना था। इस लुक को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पसंद किया था। उर्फी कभी भी अपनी फैशन चॉइस से यूजर्स और पैपराजी को हैरान करने का मौका नहीं छोड़ती हैं। वह हमेशा ही अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। हालांकि यह एक्सपेरिमेंट हमेशा सबको पसंद नहीं आता है और ट्रोल्स उनके पीछे राशन-पानी लेकर पड़ जाते हैं।

एक्टिंग करियर नहीं रहा खास

वैसे उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं। उनका एक्टिंग करियर बहुत कमाल का नहीं रहा है। उर्फी को बिग बॉस ओटीटी से पहचान मिली थी। इस शो में वह जीशान खान का कनेक्शन बनकर पहुंची थीं। हालांकि कुछ ही समय बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके बाद उन्हें किसी भी शो में नहीं देखा गया है।

’50 साल से देख रहे है ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग नहीं बल्कि…’, काशी के महंत का बड़ा दावा

टीवी करियर की बात करें तो उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने बिग बॉस ओटीटी से पहले चंद्र नंदिनी, बड़े भैया की दुल्हनिया, सात फेरों की हेरा फेरी, ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी की 2 जैसे सीरियलों में काम किया था। इन सभी शोज में उन्हें छोटे-मोटे रोल्स में देखा गया था। अभी तक उर्फी खास कमाल अपने एक्टिंग करियर में नहीं कर पाई हैं।

Exit mobile version