Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उर्फी के आउटफिट्स ने मचाया बवाल, पहनी ऐसी ड्रेस की उड़ गए सबके होश 

मुंबई। उर्फी जावेद (urfi) के फैशन सेंस और उनके बोल्ड आउटफिट्स के बारे में तो सब जानते ही हैं। वह सोशल मीडिया पर वायरल ही अपने आउटफिट्स को लेकर होती हैं।

अब तक आपने उर्फी को अजीबो-गरीब कट्स और बोल्ड आउटफिट्स में देखा होगा, लेकिन अब उर्फी ने जो नया आउटफिट पहना है उसे देखकर तो आपको भी झटका लगेगा।

दरअसल, उर्फी ने कोई कपड़े का आउटफिट नहीं बल्कि कॉटन कैंडी पहना है। दरअसल, उर्फी ने कैंडी से अपना टॉप और उसका स्कर्ट बनाया है। वीडियो में आप देखेंगे कि पहले वह हाथों में रखे कैंडी को खाती हैं और इसके बाद वह अपने आउटफिट से ही कैंडी निकालकर खाती हैं।

‘द कपिल शर्मा शो’ पर KGF 2 और ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रमोट ना करने की KRK ने बताई ये वजह

उर्फी के इस वीडियो पर यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि क्या सोचकर इस आउटफिट को बनाने का सोचा। तो कोई कमेंट कर रहा है कि आप ऐसा कर भी कैसे सकते हो। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि ऐसा तो सिर्फ आप ही कर सकते हो।

Exit mobile version