नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि लगातार जारी है। इसकी मार देश की जनता पर पड़ रही है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया है।
पेट्रोल का मूल्य 100 के पार, मोदी हैं तो मुमकिन है : प्रमोद तिवारी
मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गईं है। इसे लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस और शिव नेता उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट किया है। उर्मिला मातोंडकर ने लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है और अपने तरीके से इस बात को पेश भी किया है।
अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो
डीजल नब्बे पेट्रोल सौ
सौ मे लगा धागा
सिलेंडर ऊछल के भागा 😱😱— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) February 18, 2021
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों पर ट्वीट करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट किया, ‘अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो, डीजल नब्बे पेट्रोल सौ, सौ मे लगा धागा, सिलेंडर ऊछल के भागा।’ इस तरह उन्होंने देश में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की बढ़ती कीमतों को लेकर तंज कसा है। इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं। इसे रिट्वीट भी किया जा रहा है।
बता दें कि भोपाल में एक्सपी श्रेणी के पेट्रोल के दाम 100.79 रुपए प्रति लीटर चल रहा है। वहीं, राजस्थान के सीमावर्ती गंगानगर जिले में प्रीमियम पेट्रोल के बाद सामान्य पेट्रोल के दाम भी बुधवार को 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर गए।
जानकारी है कि बुधवार को गंगानगर में पेट्रोल 100.13 रुपये व डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर बिका। हालांकि, पिछले महीने ही राजस्थान सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर वैट में दो प्रतिशत कमी करने की घोषणा की थी। इस समय पेट्रोल पर वैट 36 रुपये व टोल टैक्स 1.5 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल पर वैट 26 प्रतिशत व टोल टैक्स 1.75 रुपए प्रति लीटर है।