Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोविड-19 के चलते अमेरिका ने दी अपने नागरिकों को भारत छोड़ने की सलाह

US advised its citizens to leave India

US advised its citizens to leave India

भारत में कोरोना महामारी के चलते बिगड़े हालात को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों को जल्द भारत छोड़ने और वहां की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।  इसके साथ ही अमेरिकी दूतावास के अपने कर्मियों के स्वजनों को भी भारत से लौटने को कहा  है।

भारत में मौजूदा स्वास्थ्य के हालात को देखते हुए परामर्श में अमेरिकी नागरिकों से भारत की यात्रा न करने या जल्द से जल्द वहां से निकलने के लिए कहा गया है।

अमेरिकी विदेश विभाग ने ट्वीट किया, ‘भारत में कोविड-19 के मामलों के कारण चिकित्सीय देखभाल के संसाधन बेहद सीमित हैं। भारत छोड़ने की इच्छा रखने वाले अमेरिकी नागरिकों को अभी उपलब्ध वाणिज्यिक विकल्पों का इस्तेमाल करना चाहिए।

पूर्व अटॉर्नी जनरल पद्म विभूषण से सम्मानित सोली सोराबजी का कोरोना से निधन

अमेरिका के लिए पेरिस तथा फ्रैंकफर्ट से होकर आने वाली उड़ानें उपलब्ध हैं।  नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास और चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता व मुंबई स्थित अमेरिकी कांसुलेट जनरल खुले रहेंगे और आपात काउंसलर सेवाएं देते रहेंगे।

Exit mobile version