Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शटडाउन से हवाई सेवाएँ ठप: 3300 उड़ानें रद्द, यात्रियों में हड़कंप

Shutdown

Shutdown

न्यूयॉर्क। अमेरिका में जारी सरकारी ‘शटडाउन’ (Shutdown) ने अब हवाई सेवाओं (US Airlines) को भी गहरे संकट में डाल दिया है। रविवार को विमानन कंपनियों ने एक झटके में करीब 3300 उड़ानें रद्द कर दीं, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। परिवहन मंत्री सीन डफी ने चेतावनी दी है कि यदि ट्रंप प्रशासन का यह शटडाउन (Shutdown) ‘थैंक्सगिविंग’ अवकाश तक जारी रहा, तो देश का हवाई यातायात तंत्र पूरी तरह चरमरा सकता है।

देश के 40 प्रमुख हवाई अड्डों पर लगातार तीसरे दिन उड़ानों में बाधा बनी हुई है, जिससे हवाई (US Airlines) संचालन की स्थिति और बिगड़ती जा रही है। एयरलाइन स्टाफ की कमी और तकनीकी सहयोग न मिलने के कारण उड़ानें समय पर संचालित नहीं हो पा रहीं।

वित्तपोषण संकट के कारण सरकारी कामकाज ठप है, और राजनीतिक दलों के बीच सहमति न बनने से समाधान दूर नजर आ रहा है। डेमोक्रेटिक पार्टी के एक समूह ने ‘स्वास्थ्य देखभाल सब्सिडी’ पर बिना गारंटी के चर्चा के लिए तैयार होने का फैसला किया, लेकिन इससे उनकी पार्टी के कई सदस्य नाराज हो गए। उनका कहना है कि आम अमेरिकी नागरिक चाहते हैं कि ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ के तहत दी जाने वाली सब्सिडी की लड़ाई जारी रखी जाए।

सीनेट में सरकार के संचालन के लिए वित्तपोषण पर सहमति बनाने के उद्देश्य से 60-40 मतों के अंतर से एक समझौता विधेयक पारित किया गया। इसके बाद ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट टैक्स क्रेडिट’ पर मतदान हुआ, जो 1 जनवरी से समाप्त होने वाला है। इस विधेयक पर दोनों दलों के बीच मतभेद कायम हैं, जिससे शटडाउन के जल्द खत्म होने की उम्मीदें कमजोर पड़ती दिख रही हैं।

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने स्थिति को देखते हुए देशभर में उड़ानों की संख्या घटाने का आदेश जारी कर दिया है। इसका मुख्य कारण यह है कि कई हवाई यातायात नियंत्रकों ने वेतन न मिलने की वजह से काम पर आना बंद कर दिया है।

‘फ्लाइटअवेयर’ वेबसाइट के मुताबिक, रविवार को 7,000 उड़ानों में देरी और 2,100 उड़ानों के रद्द होने की सूचना मिली। इससे पहले शुक्रवार को 1,000 और शनिवार को 1,500 से अधिक उड़ानें रद्द की जा चुकी थीं।

एफएए ने बताया कि उड़ानों में कमी का प्रतिशत शुक्रवार को 4% था, जो 14 नवंबर तक 10% तक पहुंच सकता है। यह नियम सुबह छह बजे से रात दस बजे तक लागू रहेगा और सभी वाणिज्यिक एयरलाइनों को प्रभावित करेगा।

परिवहन मंत्री डफी ने रविवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि शटडाउन (Shutdown) जल्द समाप्त नहीं हुआ, तो अमेरिका में हवाई यातायात 20 प्रतिशत तक घटाने की नौबत आ सकती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि लगातार दो पखवाड़े तक वेतन न मिलने से नियंत्रकों का मनोबल टूट रहा है, जो देश की पूरी उड़ान व्यवस्था को ठप करने के कगार पर ले जा सकता है।

Exit mobile version