Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पिता की हत्या के बाद काटी बॉडी, सऊदी में अमेरिकी नागरिक को दी गई मौत की सजा

Death Sentenced

Death Sentenced

सऊदी अरब एक तरफ जहां अपने खूबसूरत शहरों और टूरिज्म के लिए फेमस माना जाता है, वहीं दूसरी तरफ यहां पर लागू कानून बहुत सख्त माने जाते हैं। बुधवार को सऊदी अरब में एक अमेरिकी नागरिक को फांसी (Sentenced to Death)  दे दी गई। व्यक्ति पर अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगाया गया था। सरकार के अनुसार व्यक्ति की पहचान बिशोय शरीफ नाजी नसीफ बताई गई है। उन्होंने बताया कि मारे गए व्यक्ति ने अपने इजिप्शियन पिता को पहले मारा फिर उनका गला घोंटकर मार दिया ।

सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि नसीफ ने कुछ नशीले पदार्थों का इस्तेमाल किया था। अपने पिता की हत्या करने के बाद आरोपी ने उनके शरीर को कई हिस्सों में काट दिया। गिरफ्तारी होने से पहले भी शरीफ अन्य लोगों को मारने के प्रयास में था।

सिर कलम करने का है कानून

आधिकारिक तौर पर तो यह नहीं बताया गया कि आरीफ को कैसे फांसी दी गई, लेकिन सऊदी अरब में आम तौर पर, अपराधियों को सजा मिलने पर उनका सिर कलम कर दिया जाता है। वहीं, आरोपी के वकील की पहचान भी नहीं हो सकी है। इसके अलावा, यह भी नहीं मालूम चल पाया है कि नसीफ का घर अमेरिका में था भी या नहीं।

100 यात्रियों से भरी नाव डूबी, 60 से ज्यादा की मौत

अमेरिका के विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि फांसी दिए जाने से पहले, जुलाई में शरीफ से मिलने के लिए अमेरिकी राजनयिक गए थे। हालांकि, उन्होंने उसकी गिरफ्तारी में कुछ भी गलत नहीं पाया। सऊदी अरब ने अमेरिकी नागरिक को फांसी दिए जाने की बात स्वीकारी है।

सबसे ज्यादा फांसी दिए जाने वाला देश

एमनेस्टी इंटरनेशनल के आंकड़ों के अनुसार, चीन और ईरान के बाद सऊदी अरब दुनिया का वह देश हैं जहां सबसे ज्यादा फांसी दी जाती है। हालांकि, कोरोना महामारी के दौरान इन देशों में फांसी की सजा दिए जाने में कमी आई थी।

लेकिन, कोरोना की रफ्तार जैसे-जैसे कम हुई वहां फांसी दिए जाने में वृद्धि दर्ज की गई। मार्च 2022 में, एक ही दिन में 81 लोगों को फांसी की सजा दी गई थी। यह सऊदी राज्य के आधुनिक इतिहास में किया गया सबसे बड़ा सामूहिक एग्जिक्यूशन था।

Exit mobile version