Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमेरिका : जॉर्जिया में वारनोक की जीत के साथ डेमोक्रेट सीनेट में पहुंची बहुमत के करीब

warnock

warnock

अटलांटा। अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में सीनेट की दो सीटों में से एक सीट पर डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता राफेल वारनोक को जीत मिली है। अगर रिपब्लिकन दूसरी सीट जीत लेते हैं तो उनके पास बाइडन द्वारा लिए जाने वाले राजनीतिक फैसलों और न्यायिक नियुक्तियों पर वीटो करने का अधिकार रहेगा। वह प्रांत में अपनी पार्टी के पहले अश्वेत सांसद हैं और इस जीत के साथ सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी बहुमत के आंकड़े के और नजदीक पहुंच गई है।

Ind vs Aus : पुरुष टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनेंगी पोलोसाक

डेमोक्रेट पार्टी के प्रत्याशी वारनोक ने रिपब्लिकन पार्टी के निर्वतमान सांसद लोफलर को हराया

पादरी रहे राफेल वारनोक 15 साल अटलांटा के गिरजाघर में भी गुजार चुके हैं। वारनोक ने रिपब्लिकन पार्टी की निर्वतमान सांसद केली लोफलर को हराया। इस हार से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उन्होंने लोफलर और डेविड पेरड्यू के लिए जॉर्जिया में प्रचार किया था।

बदायूं गैंगरेप केस: मुख्यारोपी महंत पर 50 हजार का इनाम घोषित, लगेगा NSA

सीनेट की दूसरी सीट के रिजल्ट पर टिकी लोगों की निगाहें

सीनेट की दूसरी सीट के लिए रिपब्लिकन पार्टी के डेविड पेरड्यू और डेमोक्रेटिक पार्टी के जॉन ओसोफ के मुकाबले पर सबकी निगाहें टिकी हैं। ओसोफ लगभग 12 हजार वोटो से पेरड्यू से आगे चल रहे हैं। जॉर्जिया के कानून के मुताबिक 0.5 प्रतिशत वोटों से कम अंतर से हार पर मतगणना में पिछड़ने वाला उम्मीदवार फिर से वोटों की गिनती का अनुरोध कर सकता है।

किसान आंदोलन के समर्थन में कविता गाने वाली बच्ची कौन है?

ओसोफ के जीतने पर संसद के दोनों सदनों में डेमोक्रेटिक पार्टी बहुमत के आंकड़े तक पहुंच जाएगी

ओसोफ के जीतने पर संसद के दोनों सदनों में डेमोक्रेटिक पार्टी बहुमत के आंकड़े तक पहुंच जाएगी। इससे 20 जनवरी को शपथ लेने वाले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को आगामी कार्यकाल में फैसले लेने में और सहूलियत होगी। अगर रिपब्लिकन दूसरी सीट जीत लेते हैं तो उनके पास बाइडन द्वारा लिए जाने वाले राजनीतिक फैसलों और न्यायिक नियुक्तियों पर वीटो करने का अधिकार रहेगा।

Exit mobile version