नई दिल्ली। अमेरिका की सत्ता किसके पास होगी, इसके लिए अमेरिकी नागरिकों ने मतदान कर दिया है। कोरोना महामारी संकट के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के चयन के लिए यह मतदान हुआ है। इस चुनावी जंग में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन चुनौती दे रहे हैं। चुनाव के हालिया रुझानों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बिडेन को बढ़ोत्तरी मिलती दिख रही है। वहीं, ट्रंप फिलहाल पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ, ट्रंप आज रात देश को संबोधित करने वाले हैं।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83.13 लाख के पार, 76.56 लाख मरीज रोगमुक्त
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर डेमोक्रेटिक पार्टी पर आरोप लगाया है कि हम जीत हासिल कर रहे हैं, लेकिन वे (डेमोक्रेट्स) जनमत पर डाका डालने की कोशिश कर रहे हैं। हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। मतदान खत्म होने के बाद वोट नहीं डाले जा सकते। हालांकि, ट्विटर की तरफ से इस ट्वीट को ब्लॉक कर दिया गया है और गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है।
We are up BIG, but they are trying to STEAL the Election. We will never let them do it. Votes cannot be cast after the Polls are closed!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 4, 2020
‘मेहंदी’ फेम एक्टर फराज खान का लंबी बीमारी के बाद निधन, पूजा भट्ट ने दी जानकारी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 213 इलेक्टोरल वोट्स हासिल हुए हैं। इस तरह वह अपने प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन से आगे हो गए हैं। बिडेन को फिलहाल 210 इलेक्टोरल वोट्स हासिल हुए हैं। बहुमत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट्स की जरूरत होती है।
US President #DonaldTrump races ahead of #JoeBiden with 213 electoral votes following Florida and Texas win. Biden at 210: Reuters#USElections2020
(file pic) pic.twitter.com/NGWpz0E2pd— ANI (@ANI) November 4, 2020
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फ्लोरिडा और आयोवा में जीत हासिल हुई है। राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है। जो बिडेन को 205 इलेक्टोरल वोट्स मिले हैं। वहीं, ट्रंप के खाते में 171 इलेक्टोरल वोट्स आए हैं।
US President Donald Trump wins Florida and Iowa
Joe Biden at 205, Trump at 171 ( the winning mark is 270): Reuters
(file pic) pic.twitter.com/LACzMZvqWt— ANI (@ANI) November 4, 2020
ट्रंप-बिडेन ने किए जीत के दावे
चुनावी नतीजों से पहले जो बिडेन ने संवाददाता सम्मेलन करते हुए कहा कि हम जहां हैं, उसे लेकर हम खुश हैं। विस्कॉन्सिन और मिशीगन को लेकर खुशी हो रही है। जब तक पूरे बैलट की गिनती नहीं हो जाती है, चुनाव खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा, भरोसा रखिए साथियों हम लोग जीतने वाले हैं।
वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि वह जल्द ही एक बड़ा बयान देने वाले हैं। ट्रंप ने कहा है कि हम ऊंचाई पर जा रहे हैं, लेकिन वे (डेमोक्रेट्स) जनमत पर डाका डालने की कोशिश कर रहे हैं। हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। मतदान खत्म होने के बाद वोट नहीं डाले जा सकते।