मॉस्को. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कोरोना वायरस और टीकों के बारे में ‘भ्रामक’ जानकारी शेयर करने पर अमेरिकी सांसद मार्जोरी टेलर ग्रीन के अकाउंट को एक बार फिर अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
इमरान खान का PM मोदी पर जासूसी का आरोप, पाक IT मंत्री बोले- ये वैश्विक मुद्दा
कंपनी के प्रवक्ता ने सीएनएन को बताया कि कोरोना वायरस और टीकों के बारे में गलत जानकारी साझा करने के कारण ग्रीन का अकाउंट निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा कि गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सोशल नेटवर्क की नीति के अनुरूप रिपब्लिकन पार्टी की सांसद 12 घंटे तक नये पोस्ट नहीं कर पाएंगी।
ग्रीन ने हाल ही में कोविड-19 के बारे में दो ट्वीट साझा किये हैं, जिन्हें ट्विटर ने ‘भ्रामक’ समझा और उन्हें चेतावनी दी कि अगर वह गलत जानकारी फैलाना जारी रखती हैं तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए ब्लॉक किया जा सकता है।
इराक बम ब्लास्ट में 28 लोगों की मौत, 66 घायल, विस्फोट में कई दुकानें-घर डैमेज
बता दें कि जॉर्जिया सीनेट चुनावों के बारे में साजिशों को लेकर भी ग्रीन को इस साल की शुरुआत में भी ट्विटर से 12 घंटे का निलंबन मिला था। ग्रीन के कुछ ट्वीट्स ने कई स्तर पार किए थे. जिसमें उन्होंने कहा था, “चुनावी धोखाधड़ी के बारे में दावा विवादित है और हिंसा के जोखिम के कारण इस ट्वीट का जवाब, रीट्वीट या लाइक के रूप में नहीं किया जा सकता है।’ हालांकि अब माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट से सोमवार के निलंबन के बाद, ग्रीन ने फेसबुक का सहारा लिया और मंच पर कहा कि उसने जो कहा वह उसकी “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता” पर “हमला” था।