Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमेरिका सांसदों ने ट्विटर अकाउंट हैक के मुद्दे पर जैक डोर्सी से विवरण देने को कहा

ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी

ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी

वाशिंगटन। अमेरिकी सांसदों ने गुरुवार को ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्सी से एक दिन पहले अमेरिका की बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक होने की घटना का विवरण देने को कहा है।

अमेरिकी सीनेट के कई सदस्यों ने ट्विटर अकाउंट हैक मद्दे पर श्री डोर्सी को पत्र लिखकर ब्रीफिंग करने की मांग की है। सीनेटर रोजर विकर ने लिखा, ट्विटर अकाउंट हैक की घटना के प्रभाव और ट्विटर की आंतरिक कमियों के कारण इसे रोकने में विफल होने के मुद्दे पर प्रकाश डाल जाना जरूरी है।

कुलगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल जो बिडेन, अमेरिका के पूर्व राष्टपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स समेत अमेरिका के कई बड़े कारोबारियों और नेताओं के ट्विटर अकाउंट गुरुवार को हैक कर लिये गये थे।

न अकाउंट से कथित तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में दान करने को कहा गया था। ट्विटर ने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है और इससे संबंधित जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

Exit mobile version