सोमालिया। अमेरिकी सेना ने उत्तरी सोमालिया में एक ऑपरेशन के दौरान इस्लामिक स्टेट (ISIS) के 10 आतंकियों (Terrorists) को मार गिराया। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, गुरुवार को सोमालिया के एक इलाके में हेलिकॉप्टर हमले में ISIS का एक सीनियर लीडर बिलाल अल-सुदानी भी मारा गया है। इस हमले में किसी नागरिक के घायल या मरने की खबर नहीं है। ना ही किसी अमेरिकी सैनिकों को नुकसान पहुंचा है।
एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि बिलाल अल-सुदानी ने पूरे अफ्रीका और महाद्वीप में ISIS के विस्तार और अन्य गतिविधियों को अंजाम की योजना बना रहा था।
कोयला खान में चार युवकों की दम घुटने से मौत
डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने बिलाल के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रपति बाइडेन के आदेश पर, यूएस मिलिट्री ने उत्तरी सोमालिया में एक ऑपरेशन चलाया, जिसमे ISIS के कई मेंबर मारे गए।