Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कोरोना संक्रमण फैलने का अब कोई खतरा नहीं

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस के डॉक्टर डॉ. सीन कोनले ने रविवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अन्य लोगों में कोविड-19 संक्रमण फैलने का अब कोई खतरा नहीं है। यह जानकारी डॉ. कोनले की ओर से गुरुवार के बाद से श्री ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर पहली बार दी गई।

विराट कोहली के जबरदस्त परफॉर्मेंस पर प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा ने दी फ्लाइंग किस

उल्लेखनीय है कि श्री ट्रंप ने शनिवार को व्हाइट हाउस में बिना मास्क पहने समर्थकों के सामने भाषण दिया था। कोरोना वायरस से संक्रमित होने और स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में यह उनकी पहली उपस्थिति थी। इस बीच इस बात को लेकर चिंता जताई गई कि अभी भी श्री ट्रंप से दूसरों में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर के ज्ञापन में कहा गया कि राष्ट्रपति के हाल के जांच से पता चला है कि अब उनमें वायरस का कोई संक्रमण नहीं है।

Exit mobile version