अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट की न्यायधीश रूथ बदर गिंस्बर्ग का निधन हो गया है। वह 87वर्ष की थी।
शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार सुश्री गिंस्बर्ग मेटास्टेटिक अग्नाशय कैंसर से पीड़ित थी।
Ruth Bader Ginsburg, renowned US Justice, dies at 87
Read @ANI Story | https://t.co/5HE4K0Jx0g pic.twitter.com/AZepQFroU0
— ANI Digital (@ani_digital) September 19, 2020
पांच साल की संविदा नौकरी पर योगी सरकार का यू टर्न, डिप्टी CM मौर्य बोले- महज अफवाह है
1993 में तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने सुश्री गिंस्बर्ग की नियुक्त की थी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दूसरी महिला न्यायाधीश के रूप में 27वर्ष तक अपनी सेवाएं दीं।