Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

US: ट्रंप का आखिरी दाव भी हुआ फेल, व्हाइट हाउस में बने रहने की उम्मीदें हुई समाप्त

Trump

ट्रंप

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क.   अमेरिकी राष्ट्रपति 2020 चुनाव कबके खत्म हो चुके हैं लेकिन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप है कि हार मानने को तैयार ही नही. गौरतलब है कि यूएस 2020 राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिकी जनता ने जो बाइडेन को नया राष्ट्रपति चुना है लेकिन ट्रंप व्हाइट हाउस में बने रहने के लिए हर तरह से खीचा-तानी कर रहें हैं. हालाकि अब उनकी उम्मीदों पर पानी फिरते नजर आ रहा है क्यूंकि उनका आखिरी दाव भी फेल हो चुका है.

OTT प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते रिलीज होंगी ये 6 जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज

 

ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि हाल ही में चुने रिपब्लिकन सांसदों (Republican lawmakers) ने अपने राज्य के फैसले में बदलाव की किसी भी कोशिश को सिरे से खारिज कर दिया है.

डोनाल्ड ट्रंप कैंपेन ( Donald Trump’s campaign) के लोग प्रमुख राज्यों में आए नतीजों को बदलवाने की कोशिश कर रहे हैं. और इसी वजह से शुक्रवार को ट्रंप ने मिशिगन के रिपब्लिकन सांसदों से मुलाकात की थी.

ट्रंप का आखिरी दांव!
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सीनेट के बहुमत नेता माइक शिर्के (Mike Shirkey ) और हाउस स्पीकर ली चैटफील्ड (Lee Chatfield ) से मुलाकात की, जिन्होंने कहा कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है जो ‘मिशिगन के चुनावी नतीजे को बदल देगी.’

रिपब्लिकन पार्टी का अधिकारिक बयान
रिपब्लिकन के साझा बयान में कहा गया है, ‘हमें अभी तक ऐसी किसी भी जानकारी से अवगत नहीं कराया गया है जिससे मिशिगन का चुनाव परिणाम बदल सके और स्थानीय जनप्रतिनिधि के रूप में हम सभी कानून का पालन करेंगे और सामान्य प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ेंगे.’

रिपब्लिकन नेताओं ने ये भी कहा ‘मिशिगन की प्रमाणन प्रक्रिया खतरों और धमकी से मुक्त एक सहज और सामान्य तरीके से होनी चाहिए.’

जॉर्जिया से भी मिली ट्रंप को मायूसी
ट्रम्प को शुक्रवार को एक और झटका मिला जब जॉर्जिया औपचारिक रूप से अपना परिणाम घोषित करने वाला स्टेट बन गया. यानी जॉर्जिया से जारी हुए आखिरी नतीजे में बिडेन के इस राज्य को 12,670 मतों से जीतने का दावा किया गया.

मिशिगन के फैसले को लेकर ट्रंप के बयान के बाद सीनेटर मिट रोमनी समेत कई रिपब्लिकन नेताओं ने उनकी आलोचना की है. उन्होंने कहा है, ‘यह कल्पना भी नहीं की जा सकती है कि किसी निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति ने सत्ता पर बने रहने के लिए ऐसे अलोकतांत्रिक काम किया हो.’

सीनेट के अन्य रिपब्लिकन सांसद बेन सासे और जोनी अर्न्स्ट ने भी ट्रम्प की रणनीति को खारिज कर दिया.

Exit mobile version