अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) अपने परिवार के साथ चार दिवसीय यात्रा के लिए आज भारत आए हैं, जहां उनके परिवार ने भारतीय रंग में ढलकर सभी का ध्यान खींचा। खासतौर पर उनके तीनों बच्चे जब पारंपरिक भारतीय परिधानों में नजर आए, तो सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर जेडी वेंस का विशेष विमान उतरा, जहां पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का हवाई अड्डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
पालम एयरपोर्ट पर जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) का विशेष विमान उतरा और वेंस बाहर निकले तो प्रोटोकॉल के तहत सब कुछ वैसा ही था जैसा किसी विदेशी मेहमान के आने पर होता है।
इस मौके पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति (JD Vance) को एयर पोर्ट पर औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वेंस अर्थव्यवस्था, व्यापार और भूराजनीतिक संबंधों पर बातचीत के लिए नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वेंस 13 सालों में भारत की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं।
JD वांस की पत्नी उषा वांस भारतीय संस्कृति से गहराई से जुड़ी हैं और यही झलक उनके बच्चों में भी देखने को मिली। जैसे ही JD वांस का परिवार विमान से उतरा, उनके तीनों बच्चे पारंपरिक कुर्ता-पाजामा और लहंगे में नजर आए। भारतीयों के बीच इसने एक खास जुड़ाव पैदा किया और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब पसंद की जा रही हैं।
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, इस हाल में मिला शव
पिछले एक दशक में किसी भी मौजूदा अमेरिकी उपराष्ट्रपति (JD Vance) की भारत यात्रा नहीं हुई है। इससे पहले 2013 फरवरी में तत्कालीन उपराष्ट्रपति और बाद में राष्ट्रपति बने जो बाइडन भारत आए थे। उपराष्ट्रपति वेंस की यात्रा को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा एक अहम राजनयिक मिशन के रूप में देखा जा रहा है। जेडी वेंस एक तरीके से भारत के दामाद भी है, क्योंकि उनकी पत्नी ऊषा भारत से ताल्लुक रखती हैं। वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा के साथ बेटे इवान (7 साल), विवेक (4 साल) और 2 साल की बेटी मिराबेल भी भारत आए हैं।