लाइफ़स्टाइल डेस्क। शहद को खानपान में शामिल कर आप स्लिम-ट्रीम और सेहतमंद तो बने रह ही सकती हैं लेकिन इसके साथ ही अगर आपको चमकती और खूबसूरत त्वचा चाहिए तो शहद को अपने ब्यूटी रूटीन का भी हिस्सा बनाएं। रोज़ाना इसे इस्तेमाल करने से आपको त्वचा पर बेहतर परिणाम नज़र आने लगेंगे।
दूर हो जाएगी यह समस्या
त्वचा पर घाव या जलन से परेशान हैं, तो इसका इलाज उसपर शहद लगाकर करें। शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है, जो कीटाणुओं को खत्म करता है।
सामग्री
1 टेबलस्पून शहद और 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल
विधि
- एक बोल में दोनों चीज़ों को अच्छी तरह मिलाएं।
- इसे अब चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें।
- अच्छी तरह सूख जाने के बाद इसे पानी से धो दें।चेहरे या किसी तरह के घाव हो तो दोनों सामग्री मिलाकर प्रभावित जगह पर रोज़ाना लगाएं, इससे फायदा मिलेगा।
एक्सफोलिएशन है ज़रूरी
शहद में एंटी-एजिंग एजेंट पाए जाते हैं, जो त्वचा को चमकदार बनाने का भी काम करते हैं। इसे क्विक क्लींजि़ंग स्क्रब भी कहते हैं।
सामग्री
1 टेबलस्पून शहद, 2 टेबलस्पून ब्राउन शुगर, 1 टीस्पून नींबू का रस
विधि
- तीनों सामग्री को बोल में डालकर मिलाएं। अपनी त्वचा को हलका गीला करें और तैयार स्क्रब से एक्सफॉलिएट करें।
- करीब एक मिनट तक स्क्रब को चेहरे पर लगे रहने दें, सूखने के बाद धो दें।