कोविड-19 संक्रमितों के लिए आरक्षित ऑक्सीजन की सुविधा वाले आइसोलेशन बेड पर डेंगू और बुखार के मरीजों का इलाज होगा। शुक्रवार को टीम-9 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन आइसोलेशन बेड को डेंगू, बुखार व अन्य बीमारियों के पीड़ितों के इलाज के लिए उपलब्ध कराने के लिए ये निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा तत्काल आगरा और फिरोजाबाद में कैंप करें। वहां एक-एक मरीज के उपचार की व्यवस्था को देखें और इसमें सुधार के लिए बिना देरी किए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले के एक-एक मरीज की सेहत पर नजर रखी जाए। नियमित अंतराल पर उनके परिजनों को मरीज की सेहत की जानकारी दी जाए।
CM योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण, पीड़ितों से की मुलाकात
बरसात में जल जमाव और मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित और कोविड के लक्षण वाले लोगों की पहचान करें।
45 वर्ष से अधिक आयु के जिन लोगों ने अब तक कोविड वैक्सीन की एक भी डोज न ली हो, उनकी सूची बनाई जाए। उन्हें टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाए।