जब से कोरोना महामारी वजूद में आई है तब से ही लोग गिलोय का ज्यादा से ज्यादा सेवन कर रहे हैं। गिलोय के जूस को खाली पेट सुबह पीने से बहुत अधिक लाभ मिलता है। आपको बता दें कि आप गिलोय की छाल या तने से भी काढ़ा बना सकते हैं।
शहद सेहत के लिए तो अमृत है ही साथ में इससे होते हैं ज्योतिष ऊपाय
लॉकडाउन के दौरान कई लोगों ने अपने घर में इसकी बेल भी लगाई है। इसको रोज़ाना लेने से पेट की जलन में लाभ मिलता है, प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ती है तो वहीं डायबिटीज़ काबू होने के साथ इम्युनिटी भी बढ़ती है।