मौसम बदलने के साथ-साथ स्किन में भी समस्या होने लगती है। ड्राय स्किन एक बड़ी समस्या है। ड्राय स्किन को रिपेयर करने के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद माना जाता है। एलोवेरा में विटामिन ए, सी, ई और फोलिक एसिड जैसे गुण होते हैं। एलोवेरा के इस्तेमाल से स्किन की समस्याएं खत्म होती है। चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए होममेड एलोवेरा फेस सीरम (Aloe Vera Serum) बनाने की विधि लेकर आए हैं। अगर आप रोजाना इस सीरम (Aloe Vera Serum) का उपयोग करते हैं तो इससे आपकी स्किन को आंतरिक पोषण मिलता है। साथ ही आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है।
होममेड सीरम (Aloe Vera Serum) बनाने की सामग्री
2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
2 बड़े चम्मच गुलाब जल
2 कैप्सूल विटामिन ई
इस तरह बनाएं होममेड सीरम (Aloe Vera Serum)
– एलोवेरा फेस सीरम (Aloe Vera Serum) बनाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटा बाउल लें।
– इसके बाद इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालें।
– फिर इसमें 2 विटामिन ई कैप्सूल पंचर करके डालें।
– अब इसमें 2 चम्मच गुलाब जल डालें।
– इसके बाद इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
– अब इस तैयार मिक्सचर को एक कांच के कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें।
– इस तरह आपका होममेड सीरम बनकर तैयार है।
इस तरह करें इस्तेमाल
– एलोवेरा फेस सीरम (Aloe Vera Serum) को लगाने से पहले आप अच्छी तरह अपना फेस वॉश कर लें।
– इसके बाद आप तैयार सीरम को लेकर अपने चेहरे और गर्दन पर कुछ मात्रा में लगाएं।
– इसके बाद आप इसे चेहरे पर थपथपाते हुए लगाएं।
– अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस सीरम का रोजाना इस्तेमाल करें।