Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पिंपल फ्री त्वचा के लिए इस्तेमाल करें ये फेस पैक

Neem Face Pack

Neem Face Pack

पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स फायदे की जगह कभी-कभी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा देते हैं। ऐसे में त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए मार्केट से खरीदी हुई चीजों की जगह आप घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। आप पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए नीम का इस्तेमाल कर सकते है। नीम मे पाया जाने वाला एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा है। नीम आपके चेहरे से अधिक तेल को कम कर कील एवं मुहासों से बचाव करता है। आप नीम से बने फेस पैक (Neem Face Pack) की मदद से मुंहासे और पिंपल्स से छुटकारा पाया जा सकता है। बल्कि यह त्वचा के दाग-धब्बों को भी दूर करता है। नीम का फेस पैक (Neem Face Pack) स्किन को डीप क्लीन कर त्वचा के रोम छिद्रो को साफ करता है और यह त्वचा को हाइड्रेटेड भी रखता है।

नीम और हल्‍दी (Neem Face Pack) 

ताजी 10-20 नीम की पत्‍तियों को बारीक पीस लीजिये, उसमें हल्‍दी पाउडर मिलाइये और इस फेस पैक (Neem Face Pack) को 20 मिनट के लिये करीब 10 मिनट चेहरे पर लगाइये। फिर ठंडे पानी से धो लीजिये। अगर नीम की पत्‍तियां न मिले तो नीम पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते है।

शहद और नीम (Neem Face Pack) 

नीम आपकी त्वचा से बैक्टीरिया को दूर करती है वहीं, शहद स्किन को मॉइस्चराइज करने का काम करता है। फेस पैक (Neem Face Pack) बनाने के लिए 10-20 नीम के पत्तों में दो चम्मच शहद और चुटकी भर दालचीनी का पाउडर मिलाकर उसका पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पैक को अपने फेस और गर्दन पर 10 मिनट के लिए लगा लें। उसके बाद सादे पानी से धो लें।

मुल्तानी मिट्टी और नीम (Neem Face Pack) 

इस फेस पैक (Neem Face Pack) को बनाने के लिए भी 10-20 नीम की पत्तियों को ले लें। फिर उसमें 2 चम्मच गुलाब जल और 2 चम्मच मल्तानी मिट्टी मिलाकर अच्छे से मिक्स करके एक मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 20 मिनट तक सूखाने के बाद चेहरे को धो लें।

नीम पत्‍ती और नींबू (Neem Face Pack) 

इस फेस पैक को बनाने के लिए 10-15 नीम की पत्तियों को पीस ले। इसमें अब कुछ बूंद नींबू के रस को मिला लें। अब इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाइये और 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें। ऑयली स्‍किन वालों के लिये यह फेस पैक कारगर साबित हो सकता है।

नीम, चंदन पाउडर और गुलाबजल (Neem Face Pack) 

नीम, चंदन पाउडर और गुलाबजल तीनों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिये लगा रहने दे और बाद में गरम पानी से चेहरा धो लें। अगर आपको पिंपल की समस्‍या अधिक है तो, इसे हफ्ते में 3-4 बार प्रयोग करें।

Exit mobile version