Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेसन करेगा स्किन को हाइड्रेट, यूं करें इस्तेमाल

Besan Face Pack

Besan Face Pack

स्किन के लिए बेसन (Besan) का इस्तेमाल चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है. बेसन (Besan) स्किन को एक्सफोलिएट करने का काम करता है. बेसन मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है. ये रोमछिद्रों को गहराई से साफ करता है. इसका नियमित इस्तेमाल स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाता है. आप बेसन से कई तरह के स्क्रब भी बना सकते हैं.

बेसन (Besan) से बने स्क्रब आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं. ये आपकी स्किन को फ्रेश बनाता है. आप चेहरे के लिए बेसन के स्क्रब किन तरीकों से तैयार कर सकते हैं आइए यहां जानें.

बेसन (Besan) और गुलाब जल स्क्रब

एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें. इसमें थोड़ा गुलाब जल मिला लें. अब स्क्रब को चेहरे और गर्दन पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें. इस स्क्रब को स्किन पर 5 मिनट के लिए लगाएं. फिर क्लीन कर लें. बेसन और गुलाब जल के स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं.

बेसन (Besan) और कच्चे दूध का फेस स्क्रब

एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें. इसमें थोड़ा दूध मिला लें. दूध और बेसन के स्क्रब से स्किन की अच्छे से मसाज करें. इसे कम से कम दस मिनट लगा रहने दें. फिर इसे हटा दें. ये स्क्रब आपकी स्किन को मुलायम, ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रखता है. ये आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो लाता है.

बेसन (Besan) और नींबू के रस का स्क्रब

एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें. इसमें थोड़ा नींबू का रस मिलाएं. अब इसमें थोड़ा पानी मिला लें. इन चीजों को मिलाकर स्क्रब तैयार हो जाएगा. इस स्क्रब से गर्दन और चेहरे की मसाज करें. कुछ मिनटों तक स्किन की मसाज करें. इसे 8 मिनट के लिए ऐसे ही लगा छोड़ दें. चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं.

बेसन (Besan) और खीरे के रस का स्क्रब

एक खीरा को कद्दूकस कर लें. इसमें 1 चम्मच बेसन मिला लें. अब मिक्सचर से चेहरे और गर्दन की मसाज करें. स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए कुछ देर इससे मसाज करें. मुलायम और हेल्दी स्किन के लिए आप इस घरेलू फेस स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं.

Exit mobile version