Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेदाग चेहरा पाने के लिए संतरे के छिलके का करें यूं इस्तेमाल

orange peel

संतरे का छिलके

लाइफ़स्टाइल डेस्क। स्किन को हेल्दी और जवां बनाने के लिए पोषक तत्वों की भरपूर जरुरत होती हैं। इन्हीं में से एक है विटामिन सी। खिली-खिली स्किन के लिए अगर विटामिन सी की बात की जाए तो सबसे पहला नाम संतरा का ही आता है। पोषक तत्वों से भरपूर संतरा आपकी स्किन को जवां रखने के साथ-साथ स्किन संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाता है।

संतरे के छिलके से बना फेस मास्क का यूज करने से धब्बे, पिगमेंटेशन और ब्लैकहैड्स कम हो जाते हैं। इसके अलावा इसमें पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल गुण पिंपल की समस्या से छुटकारा दिलाते हैं। जानिए संतरे के छिलके का कैसे करें इस्तेमाल।

कैसे बनाएं संतरे का पाउडर

मार्केट आसानी से संतरे के छिलके का पाउडर मिल जाता है। उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो घर पर संतरे के छिलके सुखा लें। सुख जाने के बाद इन्हें ग्राइडर में डालकर महीन पीस लें। आपका संतरे के छिलके का पाउडर बनकर तैयार है।

चेहरे को चमकदार बनाने के लिए

एक चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर में दो बड़े चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। इस मिश्रण में गुलाब जल मिलाएं और एक पेस्ट बनाएं। फिर इस पैक को चेहरे पर पूरी तरह से लगाएं। 15 मिनट के बाद साफ पानी  से चेहरे को धो लें।

स्किन को हाइड्रेट करने के लिए

एक बड़ा चम्मच संतरा के छिलके के पाउजर में दूध या गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। जब ये सुख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। सप्ताह में 2 बार इसका इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी। इसके साथ ही आपकी स्किन में निखार भी आएगा।

Exit mobile version