Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टॉयलेट में यूज़ करतें है स्मार्टफोन तो जरुर पढ़े यह ख़बर

Smartphone

use smartphone in toilet

अगर आप भी टॉयलेट (Toilet) में स्मार्टफोन (Smartphone) का इस्तेमाल करते है तो अब सावधान हो जाइए क्योंकि टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल करना कई गंभीर बीमारियों को बुलावा देना होता है। एक अध्ययन के मुताबिक जो लोग टॉयलेट में भी अपना फोन ले कर जाते हैं, उनके फोन पर टॉयलेट सीट से भी ज्यादा कीटाणु मौजूद होते हैं।

जो हमेशा हाथ में रहने वाले फोन के जरिए फैलते हैं। आप टॉयलेट सीट पर हाथ में फोन ले कर बैठते हैं उसके बाद अगर आप अपना हाथ धो भी लेते हैं तो भी उन कीटाणिओं का कुछ नहीं बिगड़ता जो टॉयलेट फ्लश से आप के हाथ और फिर मोबाइल तक पहुचतें है।

आप के हाथ में मौजूद स्मार्ट फोन (Smartphone) वायरस की मनपसंद जगह है क्योंकि फोन से मिलने वाली गर्मी उसे मदद करती है उन्हें जिन्दा रहने में। बैक्टीरिया और वायरस का फैलना इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कौन सा टॉयलेट यूज करते हैं।

मसलन अगर आप अपने घर का टॉयलेट यूज करते हैं तो उसमें संक्रमण की संभावना कम होती है। अगर किसी हॉस्पिटल या मॉल का टॉयलेट यूज करते हैं तो आप बहुत अधिक बीमार भी हो सकते हैं।

Exit mobile version