लाइफस्टाइल डेस्क। वज़न बढ़ता बहुत जल्दी है, लेकिन कम बहुत जतन करने के बाद होता है। वजन कम करने के लिए हम जिम जाने से लेकर डाइट कंट्रोल करने तक सभी फंडे आज़माते रहते हैं, तब भी हमारा वजन कंट्रोल नहीं होता। वेट बढ़ने का सबसे ज्यादा असर पेट पर दिखता है। पेट पर चर्बी की लेयर बन जाती है जिसे कम करना काफी मुश्किल काम है। आप भी पेट की बढ़ती चर्बी से परेशान है तो आयुर्वेदिक तरीका अपना कर पेट की चर्बी को कंट्रोल करें।
आयुर्वेद के मुताबिक पेट की चर्बी को कंट्रोल करना है तो सबसे पहले जंक फूड से तौबा कर लें। हेल्दी और पौष्टिक आहार का सेवन करें ताकि शरीर सक्रिय बना रहे। आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल करके आप पेट की चर्बी को आसानी से कम कर सकते हैं। हम आपको कुछ असरदार हर्ब्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके पेट की चर्बी को गलाने में मदद करेंगे, साथ ही आपका मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट करेंगे। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से हर्ब्स आपके पेट की चर्बी को कंट्रोल करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
- गुग्गुल को आयुर्वेद की दिव्य औषधि कहा जाता है। इसमें गुग्गुलोस्टेरोन नामक पौधे का स्टेरोल होता है, जो वजन को कंट्रोल करने की ताकत रखता है। गुग्गुलस्टरोन मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है। यह आपके कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स के स्तर को भी कम कर सकता है। 1से 2 ग्राम तक गुग्गुलु को पानी के साथ नियमित सेवन करने से मोटापे की समस्या से काफी राहत मिलती है।
- दालचीनी हमारे खाने की न सिर्फ सुगंध और स्वाद बढ़ाती है, बल्कि इसके कई औषधीय गुण भी है। दालचीनी पाचन को दुरूस्त करती है और वजन को कंट्रोल करती हैं। इसके इस्तेमाल से इम्यूनिटी बूस्ट होती है और मेटाबॉलिज्म में भी सुधार होता है। दालचीनी का इस्तेमाल आप चाय में भी कर सकते हैं। दालचीनी ना सिर्फ आपकी चाय का स्वाद बढ़ाएगी बल्कि ब्लड शुगर भी कंट्रोल करेगी।
- वजन कम करने के लिए पहला प्राकृतिक उपचार है मालाबार इमली। ये इमली आजकल वजन कम करने में बेहद कारगर साबित हो रही है। ये पेट पर वसा जमने की क्रिया को कम करती है। इसमें हाइड्रॉक्सीसिट्रिक एसिड पाया जाता है जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करता है और आपकी भूख को कम करता है। इसके सेवन से 30 दिनों के अंदर ही वजन कम हो जाता है।