Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फर्श साफ करने में करें इन चीजों का इस्तेमाल, मिलेगा चमचमाता फ्लोर

Floor

floor

घर का चमचमाता फर्श (Floor) वहां रहने वालों की अच्छी आदतों और उनके स्वभाव को दर्शाता है। फ्लोर क्लीनिंग के लिए मार्केट में न जाने कितने तरह के प्रोडक्ट मिल जाते हैं जो सफाई का वादा तो खूब करते हैं लेकिन अपने वादे पर खरे नहीं उतर पाते।इसके लिए आप घर पर बने हुए फ्लोर क्लीनर का उपयोग कर सकते हैं। यहाँ ज़मीन को साफ़ करने के 5 प्राकृतिक तरीके बताए गए हैं।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा से अगर फर्श को साफ किया जाए तो जमीन पर लगे गंदे और चिकने दागों को भी साफ किया जा सकता है। बस आपको चिकने दागों पर इसे छिड़कना है और गर्म पानी में भीगे कपड़े से इसे रगड़कर साफ करें।

सिरका

प्राकृतिक रूप से ज़मीन को फर्श को साफ़ करने का एक तरीका यह भी है। आधा कप सफ़ेद विनेगर लें तथा इसे एक बाल्टी पानी में मिलाएं। इस घोल को अधिक प्रभावी बनाने के लिए आप इसमें नीबू का रस भी मिला सकते हैं। इस घोल से फर्श साफ़ करें।

चाय

चाय पीने का शौक ज्यादातर लोगों को होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही चाय फर्श की सफाई करने में भी आपकी मदद कर सकती है। चाय को उबालकर ठंडा कर लें और फिर एक नरम कपड़े की मदद से अबफर्श पर जमी हुई गंदगी और धूल को इस कपड़े से पोंछ दें।

ऑलिव ऑइल

ऑलिव ऑइल आप सोच रहे होंगे कि तेल आपके फर्श को और अधिक तैलीय बनाएगा। परन्तु पोंछा लगाने के बाद आप स्वयं फर्क महसूस करेंगे। यदि आपका फ्लोर वुडन है तो ओलिव ऑइल और विनेगर के मिश्रण से फर्श साफ़ करें। यह आपके फर्श को नए जैसा चमका देगा तथा लकड़ी की नमी को भी बनाए रखेगा।

स्प्रिट

पानी से ज़मीन पोंछने के बाद ज़मीन सूखने पर पानी के दाग रह जाते हैं। एक कप स्प्रिट लें तथा इसे एक बाल्टी गर्म पानी में मिलाएं। इस मिश्रण से पोंछा लगायें और आपको पानी के दाग नहीं दिखेंगे।

Exit mobile version