नई दिल्ली| अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के गुरुवार वाले एपिसोड में बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने घर पर झाड़ू और पोछा किया था। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि कंटेस्टेंट रुना साहा बताती हैं कि लॉकडाउन में उन्होंने घर का बहुत काम किया है। इसके बाद शो की एक्सपर्ट गेस्ट ऋचा अनिरुद्द बिग बी से पूछती हैं कि क्या लॉकडाउन में उन्होंने भी घर का काम किया?
बिग बी कहते हैं, ‘बिल्कुल…मैंने सब काम किया। झाड़ू और पोछा सब किया। खाना हमको पकाना नहीं आया। तो उसे छोड़कर सब काम किया और अभी तक कर रहे हैं’। बिग बी की बात सुनकर ऋचा कहती हैं कि इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है। बिग बी कहते हैं, ‘हां मालूम था आप यही कहेंगे, लेकिन मैंने सच में काम किया है’। इसके बाद बिग बी कहते हैं कि लॉकडाउन में घर का काम करने का बाद ही उन्हें अहसास हुआ कि हाउस हेल्प की कितनी वैल्यू है।
सोशल मीडिया पर हो रही अक्षय कुमार की नई फिल्म लक्ष्मी बम के बॉयकॉट की मांग
बता दें कि शो में बिग बी अक्सर कंटेस्टेंट्स के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करते रहते हैं। इसी एपिसोड में कुछ ऐसा भी हुआ कि बिग बी ने रुना से कहा कि यहां सवाल सिर्फ मैं पूछूंगा और आप जवाब देंगी।
दरअसल, रुना हर सवाल का जवाब देते हुए बिग बी की तरफ देखती हैं और कहती हैं यही होगा न…यही होना चाहिए। रुना के जवाब देने के बाद बिग बी मस्ती में कहते हैं, ‘आप तो मेरी तरफ देखकर कहती हैं, यही होगा न? यही है न? अरे मैं कैसे आपको कह सकता हूं कि हां यही है। मैं आपको कोई जवाब नहीं दे सकता। अब मैं आपको सवाल पूछूंगा और आप जवाब देंगी। आप मुझसे सवाल नहीं पूछेंगी।’