उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में यूजर्स डिपो मॉड्यूल का आज शुभारंभ किया गया जो इस मॉड्यूल का आरम्भ करने वाली यह प्रथम इकाई है।
आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वी0के0 दुबे ने आज कहा कि इस मॉडयूल को कार्यान्वित करने वाला आरेडिका भारतीय रेल का प्रथम एवं अग्रणी उत्पादन इकाई है।
बैठक-बैठक खेलकर अन्नदाता को उलझना चाहती है सरकार : कांग्रेस
रेलवे की आपूर्ति श्रृंखला पहले से हीं डिजिटल हो चुकी है परन्तु उपभोगकर्ताओं के स्तर पर कुछ गतिविधियाँ मैनुअल रूप से ही की जा रही है। इस प्रणाली के कार्यान्यवन से सभी उपयोगकर्ताओं के वास्तविक समय के लेन-देन और ऑनलाईन सूचना के आदान-प्रदान तथा माँग पत्र जारी करने से खपत होने तक का पूर्ण लेखा-जोखा ऑनलाईन उपलब्ध हो सकेगा।
इस प्रणाली से गुणवत्ता में सुधार, लागत में कमी, सामग्री की उपलब्धता, पैन इंडिया बेसिस पर ऑनलाईन सामग्री की सूचना प्राप्ति के साथ-साथ सामग्री के लेन-देन में पारदर्शिता बढ़ेगी।