Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूजर ने कहा- ‘बुड्ढी हो गई, शादी कर लो’ तो आशा नेगी ने दिया यह जवाब

Asha Negi

आशा नेगी

नई दिल्ली| पॉप्युलर टीवी शो पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेस आशा नेगी अपनी तस्वीरों को लेकर अक्सर सुर्खियो में रहती हैं। हाल ही आशा ने अपने जन्मदिन पर एक फोटो शेयर की थी जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। हालांकि, आशा भी चुप बैठने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने यूजर को ऐसा करारा जवाब दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई।

CBI की जांच के बीच श्वेता की अपील- ‘एकजुट रहो! हमारी एकता ही हमारी ताकत है’

दरअसल, आशा की फोटो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा- ‘बूढी हो गई शादी कर लो यार। तुमसे दीवार जवान है।’ इस कमेंट को आशा ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए यूजर को मुंबतोड़ जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘जब केस सायबर बुलिंग का हो, लेकिन ह्यूमर भी सही प्वॉइंट पर हो। दोस्त ह्यूमर के 100 प्वॉइंट्स मगर इस सोच का क्या करें।’

हालांकि अन्य सेलेब्स ने आशा नेगी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें सपोर्ट किया। किश्वर मर्चेंट ने लिखा, ‘जिसने लिखा है उसकी सोच कितनी बुड्ढी होगी।’ अमृता खानविलकर ने लिखा, ‘कितनी चिंता है इन लोगों को।’ वहीं, अली गोनी ने भी आशा नेगी के सपोर्ट में कमेंट लिखा।

आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर को इस अंदाज में किया बर्थडे विश

बता दें कि कुछ दिनों पहले आशा ने बताया था कि उनके 2 सीरियल को खराब रिस्पॉन्स मिलने के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थीं। पिंकविला से बात करते हुए आशा ने कहा, मेरे 2 शो एक मुट्ठी आसमान और कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां को खराब रेटिंग की वजह से जल्दी बंद कर दिया गया था। जब मेरा पहला शो अच्छा नहीं चला तो मुझे लगा ठीक है, मेरा पुराना काम अच्छा था तो मैं आगे भी अच्छा कर लूंगी। लेकिन जब दूसरा शो भी नहीं चला तो मेरा दिल टूट गया।

Exit mobile version