Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस फोन के यूजर फौरन कर लें ये काम, नहीं तो डिलीट हो जाएंगी आपकी सभी फोटो

Samsung

Samsung

सैमसंग गैलेक्सी यूजर्स को कंपनी की तरफ से एक नोटिफिकेशन मिल रहा है, जिसमें Samsung Cloud ऐप से अपनी तस्वीरें हटाने के लिए कहा गया है। अगर यूजर्स ऐसा नहीं कर पाते तो उनकी तस्वीरें खुद ही डिलीट हो जाएंगी। दरअसल कंपनी अपनी क्लाउड स्टोरेज सर्विस Samsung Cloud को तस्वीरों के बैकअप के लिए बंद करने जा रही है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, ’30 सितंबर, 2021 से, गैलरी और My Files के लिए सैमसंग क्लाउड सपोर्ट बंद होने जा रहा है और आपका डेटा हटा दिया जाएगा। अगर आपके पास प्रीमियम स्टोरेज सब्सक्रिप्शन प्लान है, तो यह 1 अगस्त, 2021 से अपने आप रद्द हो जाएगा और आपको रिफंड जारी किया जा सकता है।”

क्या है सैमसंग क्लाउड

यह सैमसंग डिवाइसेस में मिलने वाली ऑनलाइन स्टोरेज सुविधा है। सैमसंग क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कॉन्टैक्ट्स, कैलेंडर्स और इमेजेज का बैकअप लेने के लिए किया जाता है। अब कंपनी ने तस्वीरों के लिए क्लाउड स्टोरेज बंद करने का फैसला किया है और इसलिए यूजर्स को सलाह दी जा रही है कि वे अपना इमेज बैकअप डाउनलोड कर लें। जबकि कॉन्टैक्ट्स, कैलेंडर्स और नोट्स के लिए इसका इस्तेमाल आगे भी जारी रखा जा सकता है।

Samsung ने अब यूजर्स को अपनी जानकारी डाउनलोड करने के लिए करीब एक महीने का समय दिया है। यूजर्स से कहा गया है कि वे अपनी तस्वीरों को Microsoft OneDrive पर मूव कर सकते हैं या फिर स्मार्टफोन, लैपटॉप या डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें अपनी तस्वीरें

  1. ऐसा करने के दो तरीके हैं। आप Samsung Cloud ऐप या फोन में दिए गए Gallery ऐप के जरिए यह काम कर सकते हैं।
  2. यूजर्स सैमसंग क्लाउड में दिए गए Download my data विकल्प पर टैप करेंगे तो उनका डेटा डाउनलोड हो जाएगा।
  3. या फिर आप Gallery में जाएं, फिर More ऑप्शन के भीतर Settings पर क्लिक करें। यहां Download content from cloud पर टैप करने से भी डेटा डाउनलोड हो जाएगा।
Exit mobile version