लखनऊ। एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने झांसी से हत्या के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी अंगद सिंह गुर्जर उर्फ छोटू पुत्र रावराजा गुर्जर निवासी ग्राम लकारा थाना सीपरीबाजार झांसी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। अभियुक्त के कब्जे से एसटीएफ की टीम ने एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस और 570 रुपये नगद बरामद किये हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना सीपरी बाजार में दाखिल किया गया है, अग्रिम कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि पूछताछ पर अभियुक्त अंगद सिंह गुर्जर उर्फ छोटू ने बताया कि पुरानी आपसी रंजिश को लेकर हमारे व हमारे परिवार का संजय वर्मा से विवाद चल रहा था, जिसको लेकर संजय वर्मा की हत्या के इरादे से ही दिनांक 21 जुलाई 2018 को 6-7 लोगों के साथ योजना बनाकर, संजय वर्मा गोलीकांड को अंजाम दिया था, जिसमें संजय वर्मा तो बच गया था तथा उसके गनर की मृत्यु हो गयी थी। इस घटना के सम्बन्ध में थाना नवाबाद जनपद झांसी में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इसी प्रकरण में मैं तभी से फरार चल रहा था। इस घटना का आरोपी होने व फरार रहने के कारण ही मेरी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया गया था।