आम आदमी पार्टी(आप) उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारकर वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करेगी।
आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव में भाग लेगी। पार्टी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे।
राज्य सभा सदस्य ने कहा किआप किसानों, महिला सुरक्षा, नौजवानो तथा भ्रष्टाचार के मुद्दों पर संघर्ष कर रही है। विभिन्न दलों के कार्यकर्ता और नेता आम आदमी पार्टी को शामिल हो रहे है। अभी पार्टी की रणनीति है कि उत्तर प्रदेश का पहला सेमीफाइनल पंचायत चुनाव में हिस्सा लेना है। उसके बाद पार्टी का जो राष्ट्रीय नेतत्व आगे की रणनीति तय करेगा ।
प्रियंका गांधी को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करने की तैयारी में कांग्रेस, दिए ये संकेत
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बेटियों के लिए कब्रगाह बन गया है। आज ही बलात्कार की दो घटनाएं प्रतापगढ़ तथा चित्रकूट में सामने आयी है। इन बच्चियों को न्याय नही मिलने से आत्महत्या करनी पड़ी। ऐसी शर्मनाक घटनाओं पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए ।
श्री सिंह ने कहा कि किसानों का पहले टयूबवैल का बिल 73 सौ रूपये आता था। अब वर्तमान सरकार ने वह बिजली का बिल 25 हजार रूपये कर दिया है। गन्ने का दाम तय करने की नीति इस सरकार में नही है। गन्ने का दाम तय करने के लिए जब लोग सड़को पर उतरते है तो उन्हें लाठियो से पिटवाया जाता है। इन मुद्दों को लेकर आप आने वाले समय में रणनीति तय करेगी