उन्नाव। यूपी के उन्नाव (असोहर) हुई घटना को उत्तर प्रदेश मनवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है । एसपी उन्नाव को दो सप्ताह में जांच कर आख्या आयोग के समक्ष प्रस्तुत करें। आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति केपी सिंह ने एसपी उन्नाव निर्देश देते हुए इस प्रकरण को मानव अधिकार हनन का प्रत्यक्ष उदाहरण करार दिया है।
दिशा रवि पहुंची हाईकोर्ट, निजी जानकारी लीक न किए जाने की मांग