Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विकास और सुशासन के रास्ते पर अग्रसर है उत्तर प्रदेश : केशव मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनपद उन्नाव में निराला प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में जनपद की 371 करोड़ लागत की 119 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया, जिसमें 7करोड़ 90 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण व 263 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास सम्मिलित हैं।

उन्होंने जनपद में सभी विधानसभा  विधानसभा क्षेत्रों के लिए 467 करोड़ के नए कार्यों की घोषणा की। उन्होंने कहा जनपद में व प्रदेश में चहुंमुखी व बहुमुखी विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं की घोषणा की गई है, उनके निर्माण कार्य भी शीघ्र से शीघ्र प्रारंभ होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण आज किए गए हैं, सम्बन्धित अधिकारी तत्काल संबंधित स्थल पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लगवायें।

उपमुख्यमंत्री ने अपने सारगर्भित संबोधन में कहा कि कोरोना संक्रमण के संकट काल के बावजूद भी प्रदेश के समस्त जिलों में समान रूप से बिना किसी भेदभाव के विकास किया जा रहा है तथा सबका साथ- सबका विकास -सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन लॉंच, PM मोदी बोले- हर नागरिक की होगी हेल्थ ID

केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश का सरकार की विभिन्न ग्रामीणोन्मुखी विकासोन्मुखी योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब सीधे लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजा जा रहा है और बिचौलिए कहीं भी सक्रिय नहीं है। कहा यह भ्रष्टाचार पर एक बहुत बड़ी चोट है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत बेहतर है और भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया गया है। गरीबों, किसानों, मजदूरों और सर्व समाज के लोगों को उनके हकों को पूरी तरह से मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा देश की सीमाओं पर भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध है । मा0प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कश्मीर में धारा 370 हटाकर साबित कर दिया है कि देश मे एक विधान- एक निशान रहेगा।

इस अवसर पर सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज, विधायक पंकज गुप्ता विधायक अनिल सिंह, विधायक बम्बालाल दिवाकर, विधायक श्रीकांत कटियार, विधायक बृजेश रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, अवधेश कटियार, आनंद अवस्थी, नीरज गुप्ता राजकिशोर रावत, राधेश्याम रावत, गंगा प्रसाद वर्मा, गिरजा शंकर गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद तथा भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version