दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र गौतम ने कहा कि विकास के मामले में उत्तर प्रदेश को गुजरात माडल के बजाय दिल्ली माडल को तरजीह देनी चाहिये।
हमीरपुर जिले से बुन्देलखंड से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि भाजपा सरकार कृषि कानून की आड़ में खेती किसानी को पूजीपतियों के हाथों मे सौंपना चाहती है। किसानों का आन्दोलन जायज है। भाजपा सरकार को चाहिये कि वह किसानो की मांगों को हर हाल में माने और उनकी दशा को सुधारने का प्रयास करे।
आयुर्वेद दवा विक्रेता की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
उन्होने कहा कि उनकी पार्टी ने दिल्ली में जिस प्रकार सरकार चलायी, उसकी प्रशंसा पूरे देश में हो रही है। शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य सुधार में जिस प्रकार आम आदमी पार्टी ने काम किया है, वह एक नजीर बन गयी है। भाजपा सरकार कोचाहिये कि आम आदमी पार्टी के माडल को यूपी में लागू करे ताकि यहां पर जिस प्रकार से सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है उसमे सुधार हो सके।
श्री गौतम ने बिवार व आसपास के क्षेत्रों में जाकर लोगो से बातचीत की। संगठन को विस्तार करने की नीति बनायी और बिवार में सबसे पहले अनुसूचित जाति के लोगों को दल की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य कौशल किशोर द्विवेदी ने आप की सदस्यता ग्रहण की।