Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तराखंड: यहां बनेगा 300 बेड का मैटरनिटी और कैंसर हॉस्पिटल, मिली 10 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति

maternity and cancer hospital

maternity and cancer hospital

राजधानी देहरादून के हर्रावाला में 300 बेड को मैटरनिटी और कैंसर अस्पताल बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने वित्तीय स्वीकृति दे दी है। यह अस्पताल शकुंतला रानी सरदारी लाल ओबेराय राजकीय मैटरनिटी एवं कैंसर चिकित्सालय के नाम से जाना जाएगा। हर्रावाला में जीवन ज्योति कैंसर हॉस्पिटल ट्रस्ट की ओर से स्वास्थ्य विभाग को भूमि दान की गई है।

कार्यदायी संस्था की ओर से उपलब्ध कराये गये विस्तृत आगणन के सापेक्ष अनुमोदित लागत 10684.70 लाख (सिविल कार्यों हेतु 761975 लाख तथा अभिप्राप्ति सम्बन्धी कार्यों के लिए 23064.96 लाख) के सापेक्ष प्रथम चरण में 1000.00 लाख (रुपया दस करोड़) मात्र व्यय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत केन्द्रांश के रूप में प्राप्त धनराशि से किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

गैस सिलेंडर फटने से ट्रक में लगी भीषण आग, ट्रक चालक घायल

इस अस्पताल के बनने से महिलाओं को खासा लाभ होगा। महिलाओं में होने वाले कैंस का इलाज भी आसानी से सस्ते दामों पर हो सकेगा। महिलाओं को इस तरह के इलाज के लिए अब तक राज्य के बाहर जाना पड़ रहा था या फिर महंगे अस्पतालों में इलाजा कराना पड़ रहा था, जिससे लोगों दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

Exit mobile version