नई दिल्ली। नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के कोच में शनिवार दोपहर 12:20 बजे के आसपास आग लगने से हड़कंप मच गया है। लोको पायलट और गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को कांसरो रेलवे स्टेशन पर रोक दिया है। इसके बाद राजाजी टाइगर रिजर्व और रेलवे के अधिकारियों को किसी तरह सूचना दी गई।
सभी यात्री सुरक्षित, यात्रियों को दूसरो कोचों में किया शिफ्ट
बताया गया कि लोको पायलट ने आग बढ़ने से पहले ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन जंगल के बीच में ही रोक दी। तत्काल कोच सी-5 को खाली कराया गया। इसके साथ ही कोच को ट्रेन से अलग कर अन्य कोचों को सुरक्षित बचा लिया गया। इस कोच सी-5 में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। कोच के सभी यात्रियों को दूसरो कोचों में शिफ्ट कर दिया गया। जिसके बाद ट्रेन देहरादून के लिए रवाना हो गई।
ऐसा बताया जा रहा है बोगी में 30 से अधिक लोग सवार थे। घटना शनिवार दोपहर 12:20 बजे के आसपास की बताई जा रही है। वहीं आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
दिल्ली सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों ने बनाए 25 पक्के मकान, 2000 निर्माण की तैयारी
घटना की छानबीन में लगे अधिकारी
राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र होने के कारण कांसरो में मोबाइल नेटवर्क सेवा उपलब्ध नहीं है। जिस कारण घटना की जानकारी जुटाने में समय लगा। आग लगने से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरा कोच आग की लपटों की चपेट में आ गया। जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वहां सिर्फ वन विभाग की चौकी है।
The fire which broke out in the C4 compartment of the Delhi-Dehradun Shatabdi Express train today has been brought under control; all passengers safe: Uttarakhand DGP Ashok Kumar pic.twitter.com/VuVPfOIatg
— ANI (@ANI) March 13, 2021
अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं और घटना की छानबीन में लग गए हैं। वहीं देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक परिचालन सीताराम शंकर ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस रायवाला से देहरादून के लिए रवाना हुई थी।
इस बीच कांसरो में जंगल में उसके एक कोच में आग लग गई। जंगल का रास्ता होने की वजह से फायर ब्रिगेड को भेजने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा। रेल महकमे ने देहरादून से अतिरिक्त पेट्रोलिंग स्टाफ मौके पर भेजा है।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के C4 डिब्बे में लगी आग को आज काबू में लाया गया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। उत्तराखंड के डीजीपी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के C4 डिब्बे में आग लग गई। घटना कंसरो के पास हुई। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, किसी को चोट नहीं आई।