उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश में मोटरसाइकिल से घूमते हुये खूब अबीर, गुलाल उड़ाया और लोगों से गले मिलकर होली की बधाइयां देने के साथ मिठाईयां भी बांटीं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि ‘‘रंगों का त्योहार होली आपसी मेल-जोल और खुशियों का प्रतीक है। यह समाज के सभी वर्गों, धर्मों और विभिन्न परम्पराओं को मानने वाले लोगों को जोड़ता है।
उन्होंने कहा कि खुशियों और रंगों का यह त्यौहार नई उमंग के साथ जीवन जीने का संदेश देता है। साथ ही एकता, समरसता और भाईचारे का प्रतीक है।
लालजी टंडन के बिना चौक में पहली बार मनाई गई होली, लखनऊ में जमकर उड़ा गुलाल
विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्नवान किया कि वे प्रदेश की उन्नति व खुशहाली के लिए सामाजिक सद्भाव और भाईचारे के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लें। उन्होंने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी से सतर्कता से होली मनाने की अपील की।