उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) ने कक्षा 10 हाई स्कूल और कक्षा 12 इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है। जारी शेड्यूल के मुताबिक, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। जो स्टूडेंट्स इस बार बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे, वे उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर सब्जेक्ट वाइज बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल चेक कर सकते हैं।
उत्तराखंड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा(Uttarakhand Board Exam) 2024 का टाइम टेबल निर्धारित करने के लिए अध्यक्ष, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, उत्तराखंड के सभागार में परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई थी।
बैठक में फैसला लिया गया कि उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी और 16 मार्च 2024 तक चलेंगी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी 2024 तक चलेंगी।
DU, JNU,BHU और BBU पीएचडी प्रवेश परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, यहां से करें डाउनलोड
अधिकारियों को शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में परिषद अध्यक्ष सीमा जौनसारी, सचिव डॉ। नीता तिवारी, अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) महावीर सिंह बिष्ट एवं परीक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे।