Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Uttrakhand Budget 2021: CM त्रिवेंद्र ने की गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने का किया ऐलान

uttrakhand budget 2021

uttrakhand budget 2021

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  ने गुरुवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण  को राज्‍य का नया मंडल (कमिश्नरी) बनाने की घोषणा की है। विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने यह घोषणा करते हुए कहा कि राज्य की तीसरी कमिश्नरी में कुमाऊं एवं गढ़वाल के चार जिले शामिल किए जायेंगे।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गढ़वाल के चमोली और रूद्रप्रयाग, कुमांऊ के अल्मोडा और बागेश्वर जिले शामिल कर बनाई जाने वाली गैरसैंण कमिश्नरी में आयुक्त एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक की नियुक्ति की जायेगी। साथ ही कहा कि गैरसैंण के सुनियोजित नगरीय विकास के लिए एक महीने में टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने इलाहाबाद कोर्ट में किया सरेंडर

वहीं, सीएम के इस फैसले का सत्ता पक्ष ने मेजे थपथपा कर जोरदार समर्थन किया। वहीं, सीएम के इस फैसले का सत्ता पक्ष ने मेजे थपथपा कर जोरदार समर्थन किया। हालांकि बजट सत्र शुरू होने से पहले सबकी निगाहें सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लगी थी कि वे गैरसैंण के लिए इस साल क्या घोषणा करेंगे। जबकि कुछ लोग सोच रहे थे कि वह गैरसैंण को जिला बनाने की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन सीएम ने गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया है।

बता दें कि गैरसैंण को ठीक एक साल पहले 4 मार्च, 2020 को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था। इसके अलावा बजट 2021 के दौरान मुख्यमंत्री ने गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी परिक्षेत्र में 20 हजार फलदार पेड़ लगाने और वहां खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने की भी घोषणा की है।

खैरात के भरोसे पाकिस्तान, नहीं है कोरोना वैक्सीन खरीदने के पैसे

इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि नई नगर पंचायतों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए एक-एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं, राज्य के प्रत्येक महाविद्यालय को 20-20 कम्प्यूटर दिये जायेंगे।

Exit mobile version