Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव Uttarakhand Chief Minister

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी उन्होंने शुक्रवार को  ट्विट कर दी है। फिलहाल उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

अपनी पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि आज मैंने कोरोना जांच करवाई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और लक्षण भी नहीं हैं। अतः डॉक्टरों की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा। मेरा सभी से अनुरोध है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया वह खुद हो आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।

प्रदेश में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर कम नहीं हो रही है। अब तक कुल मरीजों की मौत में 87 प्रतिशत चार मैदानी जिलों में हुई है। इसमें सबसे अधिक देहरादून जिले में 767 प्रतिशत मौत हुई है। नौ पर्वतीय जिलों में मरीजों की मृत्यु दर बढ़ रही है।

UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए अतिरिक्‍त मौका दे सकती है सरकार

प्रदेश में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च को मिला था। तब से लेकर 16 दिसंबर तक प्रदेश में 1375 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 87 प्रतिशत से अधिक मौत सिर्फ चार मैदानी देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में है।

जबकि नौ पर्वतीय जिलों में 12.65 प्रतिशत मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के आधार पर पर्वतीय जिलों में भी कोरोना मरीजों की मृत्यु बढ़ रही है। 16 अक्तूबर को नौ जिलों में मृत्यु दर 7.36 प्रतिशत थी। 16 नवंबर को मृत्यु दर बढ़ कर 9.14 प्रतिशत हो गई। वहीं, 16 दिसंबर को मृत्यु दर 12.65 प्रतिशत पहुंच गई है।

नौ पर्वतीय जिले पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चंपावत जिले में कुल 174 कोरोना मरीजों की मौत चुकी है।

Exit mobile version