मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज लखनऊ जाएंगे। इस दौरान राज्यपाल से भेंट के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर 2:30 बजे स्टेट प्लेन से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे। करीब 3:45 बजे उत्तर प्रदेश के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचेंगे। करीब 4:40 बजे लखनऊ के राज्य अतिथि गृह पहुंचेंगे। शाम 5 बजे उत्तर प्रदेश के राजभवन पहुंच कर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री धामी 5:50 बजे उत्तर प्रदेश के प्राचीन हनुमान मंदिर जाएंगे। हनुमान सेतु स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
शाम 6:25 बजे उनका लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय हॉल पहुंचने का कार्यक्रम है। 7 से 8 बजे वे पूर्व छात्रसभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रात 8 बजे आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास का करेंगे। करीब रात 10 बजे राज्य अतिथि गृह लखनऊ में रात्रि विश्राम करेंगे।
आज मुख्यमंत्री 10 बजकर 20 मिनट पर मुख्यमंत्री आवास में शासकीय कार्य निपटाएंगे। सुबह 10:30 बजे देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी भवन पहुचेंगे। ई गवर्नेंस के अंतर्गत आपणि सरकार और उन्नति पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 12 बजे रानीपोखरी ग्रांट पहुँचकर उत्तरा स्टेट एम्पोरियम निर्माण एवं ग्रामीण हाट बाजार के पुनरोद्धार कार्य का लोकार्पण करेंगे।