Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तराखंड CM तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट

Tirath Singh Rawat

Tirath Singh Rawat

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए हैं। सोमवार को ट्वीट कर तीरथ सिंह रावत ने इसकी जानकारी दी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

तीरथ सिंह रावत ने सोमवार सुबह ट्वीट कर जानकारी दी, ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आएं हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।’

आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत हाल ही में कुंभ में शामिल हुए थे और उन्होंने संतों के साथ पूजा में हिस्सा लिया था। साथ ही रविवार को भी उन्होंने एक खेल कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

अनिल देशमुख पर धन वसूली के लगे आरोप को लेकर रास में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

गौरतलब है कि उत्तराखंड में इन दिनों कुंभ का आयोजन हो रहा है। शाही स्नान के साथ कुंभ की शुरुआत हुई थी, लेकिन इस बीच देश में फिर से कोरोना का संकट बढ़ने लगा है। केंद्रीय टीम ने भी उत्तराखंड सरकार को लगातार कोरोना नियमों को लेकर चेतावनी दी थी।

बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने जब मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली, तब उन्होंने सबसे पहले फैसले में कुंभ में आने पर नियमों में ढील दी और कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता को हटा दिया था।

Exit mobile version