Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तराखंड : भूकंप के तेज झटकों से हिला पिथौरागढ़, 4.0 रही तीव्रता

पिथौरागढ़। उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 4.0 रही। तीव्रता इतनी तेज थी कि डर की वजह से लोग घरों से बाहर निकल आए।

उन्नाव केस : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुआ-भतीजी का किया गया अंतिम संस्कार

बता दें कि शाम करीब 16:38 बजे पिथौरागढ़ के नाचनी, मुनस्यारी, मदकोट क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस हुए। उत्तराखंड में भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ रहा है। वहीं, फिलहाल कहीं से कोई नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके मससूस किए गए थे।

भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड संवेदनशील

भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड संवेदनशील है। चमोली जिला भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है। दिसंबर की पहली तारीख को भी सुबह उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Exit mobile version