उत्तराखंड की राज्यपाल बेवी रानी मौर्या की कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बारे में उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने अपने निजी ट्विटर हैंडल पर लिखा ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एसिम्प्टमैटिक हूँ और कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।’
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एसिम्प्टमैटिक हूँ और कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Baby Rani Maurya (@babyranimaurya) November 22, 2020
उत्तराखंड की कोविड बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को 466 नए मरीजों में कोविड-19 बीमारी की पुष्टि हुई, जबकि नौ अन्य मरीजों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह हुई।
बिजली कटने से HDFC समेत कई बैंकों का परिचालन हुआ प्रभावित
यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 466 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71,256 हो गई है।