उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने दो दिन से लापता भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक वी षणमुगम के अपहरण की आशंका व्यक्त की है।
श्रीमती आर्य ने मंगलवार को यूनीवार्ता को बताया कि पिछले दो दिनों से षणमुगम का कोई पता नहीं चल रहा है। उनके अधीनस्थ कर्मचारी भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पा रहे हैं। साथ ही, अधिकारी का मोबाइल भी नहीं लग रहा है। उन्होंने बताया कि अनिष्ट की आशंका के कारण इस सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को एक पत्र भेजकर लापता आईएएस की तलाश का अनुरोध किया गया है।
यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी के गुर्गों पर कसा शिकंजा, छापेमारी में बाबू समेत 11 गिरफ्तार
उन्होंने यह भी कहा कि सम्भव है वे जानबूझकर भूमिगत हों। इसकी जांच की जानी चाहिए। बागेश्वर के जिला अधिकारी रह चुके श्री षणमुगम मूलतः तमिलनाडु प्रदेश के हैं।