Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तराखंडः भारी बारिश के बाद रेड अलर्ट जारी, चारधाम यात्रा पर लगी रोक

चमोली। देश के कई राज्यों के साथ उत्तराखंड में भी बारिश देखने को मिल रही है। इस बीच प्रशासन की ओर से उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। चमोली में तेज बारिश देखने को मिली है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भी भारी बारिश की संभावना जताई है।

बता दें कि, भारी बारिश के मद्देनजर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। वहीं, बारिश की संभावना के मद्देनजर पर्यटकों और श्रद्धालुओं को फिलहाल चारधाम यात्रा को टालने का सुझाव दिया गया है।

सीएम पुष्कर ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. एनडी तिवारी को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

राज्य में बारिश की संभावना के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। वहीं, SDRF की 29 टीमों को अलग-अलग जिलों में तैनात कर दिया गया है। साथ ही, चारधाम यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। कई   जिलों में अलर्ट जारी करते हुए, अगले 2 दिन तक यात्रा टालने का अनुरोध किया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से अनुरोध किया है कि, एक-दो दिन भारी बारिश की आशंका है इस कारण किसी भी तरह की यात्रा को टाल दें।

गौरतलब है कि, स्थानीय प्रशान की तरफ से ऋषिकेश से ऊपर जाने पर रोक लगा दी गई है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन प्रदेश के लिए भारी साबित हो सकते हैं। इस कारण मौसम विभाग ने सतर्क रहने के साथ ही लोगों को सड़कों पर बिना वजह न घूमने की सलाह दी है।

Exit mobile version