Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Uttarakhand Shikshak Bharti:  NIOS से डीएलएड वालों को शिक्षक भर्ती में मौका

15 हजार से ज्यादा शिक्षकों पदों पर निकली भर्ती

15 हजार से ज्यादा शिक्षकों पदों पर निकली भर्ती

हाईकोर्ट ने बुधवार को राज्य सरकार को राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों की नियुक्ति प्रक्रिया में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान (एनआईओएस) के डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को शामिल करने के निर्देश दिए हैं। न्यायालय की खंडपीठ ने इन अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से रोकने वाले 10 फरवरी 2021 के शासनादेश पर भी रोक लगा दी है।

हाईकोर्ट के इस आदेश से एनआईओएस के डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिली है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की एकलपीठ में हुई।

UP मेट्रो में 292 पदों पर भर्ती, upmetrorail.com पर करें आवेदन

नंदन सिंह बोहरा एवं अन्य की ओर से मामले में याचिका दायर कर राज्य सरकार के 10 फरवरी 2021 के शासनादेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।  इसमें कहा है कि वे 2019 में एनआईओएस के दूरस्थ शिक्षा माध्यम से डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त हैं, लेकिन राज्य सरकार ने उक्त माध्यम से प्रशिक्षितों को सहायक अध्यापक प्राथमिक की नियुक्ति प्रक्रिया से बाहर कर दिया है।

याचिकाकर्ताओं ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 16 दिसंबर 2020 तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने 6 जनवरी 2021 को जारी आदेशों में एनआईओएस की दूरस्थ शिक्षा पद्धति से डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को अन्य माध्यमों से प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के समान माना है। इस प्रकार राज्य सरकार केंद्र सरकार के विरोधाभासी आदेश नहीं कर सकती है।

PSTCL में 150 असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट की भर्ती, कल से आवेदन शुरू

इन तर्कों के आधार पर कोर्ट ने राज्य सरकार के उक्त शासनादेश पर रोक लगाते हुए इन अभ्यर्थियों को भी सहायक अध्यापक प्राथमिक शिक्षा की भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने को कहा है। इन अभ्यर्थियों की संख्या करीब 37 हजार बताई जा रही है।

Exit mobile version